अमेरिका के अन्य देशों के उद्यमों को दबाने का विरोध

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा 28 सितंबर के दोपहर बाद आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा गया कि अमेरिकी अदालत ने टिकटॉक पर बैन को अस्थाई रूप से स्थगित करने का फैसला किया है। इसकी चर्चा में प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि हमने संबंधित रिपोर्ट पर ध्यान दिया है।

चीन हमेशा अमेरिका के राष्ट्रीय बलों का दुरुपयोग करके अन्य देशों के उद्यमों को दबाने का विरोध करता है। आशा है अमेरिका वास्तविकता से बाजार अर्थव्यवस्था और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का सम्मान करेगा, अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक नीति-नियमों का पालन कर सकेगा, और विभिन्न देशों के उद्यमों के लिये व्यापार करने का बेहतर वातावरण तैयार करेगा।


जब संवाददाता ने यह पूछा कि अमेरिकी राज्य परिषद ने बयान जारी कर कहा कि चीन ने नानशा द्वीपों में सैन्यीकरण न करने का वचन तोड़ दिया है, इस पर चीन की क्या टिप्पणी है? इस पर वांग वनपिन ने कहा कि नानशा द्वीप चीन की भूमि है। चीन अपनी भूमि पर निर्माण करता है। यह चीन का अंदरूनी मामला है।

(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)