अमेरिका के वृद्धाश्रमों में कोविड-19 से मौत के मामलों की संख्या पूरे देश का एक तिहाई

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 11 मई (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि आंकड़ों के अनुसार अमेरिका के वृद्धाश्रमों और अन्य दीर्घकालीन देखभाल संस्थाओं में कम से कम 25,600 बुजुर्ग और कर्मचारी कोविड-19 की वजह से मारे गए हैं। वृद्धाश्रम में मौत के मामलों की संख्या पूरे देश का करीब एक तिहाई है, जबकि संक्रमित मामलों का अनुपात देश का 10 प्रतिशत है, जो मृत्यु दर से काफी कम है। इससे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर बुजुर्गो का समर्थन कम हो सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप हमेशा से बुजुर्जो के मत पर निर्भर रहते हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी युवा मतदाताओं में ज्यादा लोकप्रिय है।


ताजा जनमत सर्वेक्षण के अनुसार बुजुर्ग समूह महामारी में ट्रंप के व्यवहार से संतुष्ट नहीं है। इस स्थिति में ट्रंप महामारी के फैलाव को रोकने पर ध्यान नहीं देते, बल्कि लगातार चुनाव की योजना को आगे बढ़ाना चाहते हैं। ट्रंप आशा करते हैं कि अगले अगस्त में उत्तरी कैरोलिना स्टेट में रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। लेकिन वहां के पार्टी सदस्यों के विचार में सम्मेलन आयोजित होने की संभावना नहीं है।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)