अमेरिका खाड़ी में गठबंधन बनाने में नाकाम रहा : ईरान

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)| ईरान ने जोर देकर कहा है कि अमेरिका खाड़ी क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन बनाने में नाकाम रहा है और इसलिए सिर्फ क्षेत्रीय एकजुटता ही इस क्षेत्र में स्थायी सुरक्षा की गारंटी दे सकती है। ईरान के सरकार टीवी चैनल के मुताबिक, ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमखानी ने ओमान के विदेश मंत्री यूसुफ बिन अलावी बिन अब्दुल्ला से मुलाकात के दौरान सोमवार को कहा, “केवल वही गठबंधन समस्याओं को हल कर सकते हैं और सुरक्षा को बहाल कर सकते हैं, जो विदेशियों से प्रभावित नहीं हैं।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने देश के सरकारी टीवी चैनल के हवाले से कहा कि शमखानी ने कहा कि अमेरिका “खाड़ी में सुरक्षा सुनिश्चित करने के बहाने एक अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन बनाने में विफल रहा है।”


समाचार एजेंसी तसनीम के मुताबिक, ओमान के मंत्री ने मस्कट और तेहरान के बीच निरंतर परामर्श का आग्रह किया और जोर देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में तनाव किसी भी खाड़ी देश के हित में नहीं होगा।

बिन अलावी ने कहा कि इस क्षेत्र में सतत सुरक्षा के लिए सभी क्षेत्रीय देशों के बीच आम सहमति और गलतफहमियों को दूर करने की आवश्यकता है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)