अमेरिका की हमले की धमकी महज एक धौंस : ईरान

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| ईरान के रक्षा मंत्री अमीर हतामी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान पर संभावित सैन्य हमले की धमकी और कुछ नहीं केवल एक खोखली धौंस है। प्रेस टीवी ने हतामी के हवाले से कहा कि धमकी उनकी विफल नीतियों को ढकने के लिए एक धौंस की तरह लगती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान कुछ करता है तो वे उस पर ऐसा हमला करेंगे, जैसा उस पर पहले कभी नहीं किया गया।


ईरानी मंत्री ने अमेरिका को ईरान के खिलाफ कदम उठाने की गलती नहीं करने की चेतावनी दी।

हतामी ने कहा, “अगर वे गलती करते हैं तो उन्हें जवाब मिलेगा, जो उन्हें पूर्व की कार्रवाई की तुलना में ज्यादा शर्मिदा करेगा।”

उन्होंने कहा कि ईरानी सशस्त्र बल राष्ट्र व उसकी सीमाओं की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और किसी भी धमकी का मुंहतोड़ जवाब देंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)