अमेरिका को कश्मीर में राजनीतिक जीवन बहाली का इंतजार

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 28 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिका कश्मीर में भारत द्वारा पूर्ण रूप से राजनीतिक जीवन बहाल किए जाने की योजना को साकार होते देखने के इंतजार में है, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त में किया था।

अमेरिका की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स ने यह जानकारी दी।


उन्होंने शुक्रवार को एक पत्रकार द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, “मुझे लगता है कि हम जो देख रहे हैं, वह एक रणनीति का हिस्सा है जो कश्मीर को उस स्थिति में लौटाएगी, जिस बारे में प्रधानमंत्री ने अपने अगस्त के भाषण में कहा था। यह राजनीतिक जीवन की पूर्ण बहाली और कश्मीरी नेतृत्व के साथ वार्ता के संदर्भ में है।”

एलिस वेल्स, “हम हमेशा शांतिपूर्ण विरोध और एकत्र होने के अधिकार का समर्थन करते हैं। हम ‘शांतिपूर्ण’ पर जोर देने के साथ उस अधिकार का समर्थन करना जारी रखते हैं और हम कश्मीर में सामान्य स्थिति की फिर से वापसी देखने के इंतजार में हैं।”

वेल्स ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बैठकों में और फोन पर बातचीत के जरिए कश्मीर मुद्दे से गहराई से जुड़े हैं, जिनके साथ उनके अच्छे संबंध हैं।


उन्होंने कहा कि ट्रंप दोनों देशों के बीच तनाव, खासकर दो परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव पर खुलकर चिंता जाहिर कर चुके हैं और तनाव कम करने के लिए मध्यस्थता तक करने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, “हम दोनों देशों के बीच अधिक विश्वास को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए जो भी कर सकते हैं, करेंगे, लेकिन व्यावहारिक कदम उठाने होंगे।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)