अमेरिका : कोविड से मरे 5 लाख लोगों के सम्मान में मोमबत्तियां जलाई गईं

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 23 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में कोविड-19 से मरे लोगों की संख्या 500,000 के पार पहुंचने के बाद मृतकों के प्रति सम्मान दर्शाते हुए इनकी याद में व्हाइट हाउस साउथ पोर्टिको में मोमबत्तियां जलाई गइ।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस वायरस से पृथ्वी पर किसी अन्य देश की तुलना में अधिक लोगों की जान गई है। उन्होंने अपनी पत्नी जिल बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और हैरिस के पति डगलस एमहॉफ के साथ कुछ क्षण के लिए मौन रखा।


राष्ट्रपति ने कहा, लेकिन जैसा कि हम अमेरिका में इस बड़े पैमाने पर हुई मौतों को स्वीकार करते हैं, हम प्रत्येक व्यक्ति और उनके द्वारा जिए गए जीवन को याद करते हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोविड-19 से अब तक 500,176 अमेरिकी जान गंवा चुके हैं।

बाइडेन ने मौन रखने से पहले कहा, हम हर उस व्यक्ति को याद करेंगे, जिसे हमने खोया है, उन प्रियजनों को जिन्हें वे अपने पीछे छोड़ गए हैं, हम इससे उबर जाएंगे, मैं वादा करता हूं।


–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)