अमेरिका में 4 अलग-अलग गोलीबारी में 3 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के बाल्टीमोर शहर में चार अलग-अलग गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक घटना रविवार को दोपहर बाद हुआ और इसमें दो अज्ञात संदिग्ध शामिल रहे, जिसमें एक राइफल के साथ और दूसरा हैंडगन लिए था, जिसने आईविला हुक्का लाउंज के बाहर लोगों के एक समूह पर फायरिंग की।


बाल्टीमोर सन की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन किशोर सहित सात लोग इस गोलीबारी की घटना में घायल हो गए।

रविवार को ही एक 35 साल की महिला की किराने की दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

दो अन्य गोलीबारी की घटनाएं शनिवार को हुई, जिसमें एक महिला की एक हेयर सैलून में और एक 21 साल के व्यक्ति की पास ही में हत्या कर दी गई।


रिपोर्ट में कहा गया कि पुलिस ने रविवार शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है और घातक गोलीबारी के बारे में कुछ जानकारी दी है।

बाल्टीमोर के मेयर बर्नाड योंग ने रविवार को ट्वीट किया, “सप्ताहांत में हुई हिंसा का स्तर पूरी तरह से अस्वीकार्य है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)