अमेरिका में डेल्टा तूफान से हजारों घरों में बिजली आपूर्ति बाधित

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के गल्फ कोस्ट पर डेल्टा तूफान के दस्तक देने के बाद लुइसियाना, टेक्सस और मिसिसिपी राज्यों में करीब 700,000 से अधिक घरों और व्यवसायिक संस्थानों में बिजली आपूर्ति बाधित है। यह जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों ने दी।

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे अमेरिका में लाइव पावर आउटेज डेटा रिकॉर्ड और एकत्र करने वाले पावर आउटेज डॉट यूएस वेबसाइट ने शनिवार को एक बयान में कहा कि लुइसियाना में 586,600 से अधिक आउटेज की रिपोर्ट की गई, टेक्सस में 103,598 और मिसिसिपी में 67,873 आउटेज की रिपोर्ट की गई है।


लुइसियाना राज्य की राजधानी बैटन रूज के पास सबसे अधिक 64,000 एंटर्जी ग्राहक और 36,000 डेमको ग्राहक अंधेरे में हैं।

एंटर्जी और डेमको राज्य के दो सबसे बड़े ऊर्जा प्रदाता कंपनियां हैं।

श्रेणी 2 के तूफान डेल्टा ने शुक्रवार रात को तटीय क्षेत्र पर दस्तक देने के बाद अपनी तीव्रता खो दी।


गौरतलब है कि इस तूफान से पहले लुइसियाना में अगस्त में श्रेणी 4 के लौरा तूफान से काफी क्षति हुई थी और क्षेत्र अभी उस तबाही से उबर ही रहा था कि डेल्टा ने उस विनाश को ताजा कर दिया। लौरा तूफान में 40 लोग मारे गए थे।

वहीं नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि अलबामा, पूर्वी मिसिसिपी, फ्लोरिडा पैनहैंडल और पश्चिमी/मध्य जॉर्जिया में कुछ तूफान संभावित हैं।

सीबीएस न्यूज ने एनएचसी के हवाले से कहा, “इन तूफानी बारिश से शहरी और छोटी नदियों में बाढ़ आएगी।”

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)