अमेरिका में कामबंदी से अंतरिक्ष अभियान प्रभावित

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 17 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका में सरकार की आंशिक कामबंदी से देश की अंतरिक्ष एजेंसी नासा पर गहरा असर हुआ है और भावी अंतरिक्ष अभियान की रफ्तार या तो मंद पड़ गई है या फिर थम गई है। हालांकि, आंशिक कामबंदी से नासा अभी तक पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। बजट पर गतिरोध दूर करने में कांग्रेस के विफल रहने के बाद 22 दिसंबर से कामबंदी की नौबत आई हुई है।

‘द स्पेस डॉट कॉम’ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरिक्ष एजेंसी के 95 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है, जिसके फलस्वरूप हबल स्पेस टेलीस्कोप समेत विभिन्न अनुसंधान परियोजनाएं स्थगित कर दी गईं हैं।


हबल में यांत्रिक गड़बड़ी हुई है जिसे फिलहाल छुट्टी पर गए नासा कर्मचारी ही दूर कर सकते हैं।

कर्मचारियों के जीवन और देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर कामबंदी के कारण पड़ने वाले घातक प्रभाव का विरोध करने के लिए अनेक कर्मचारी ह्यूस्टन स्थित जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र के बाहर इकट्ठा हुए।

रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि कामबंदी के बावजूद कुछ कर्मचारी काम में जुटे हुए हैं और वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन और दूसरे अंतरिक्ष अभियान में जुटे अंतरिक्ष यात्रियों की मदद कर रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)