अमेरिका में कोविड-19 मामलों में अब गिरावट

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 24 जनवरी (आईएएनएस)। कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह अमेरिका में नए कोविड-19 मामलों, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या और मौतों की दर में गिरावट देखी जा रही है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में अभी भी मौत की दर बढ़ रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट से जानकारी मिली कि ट्रैकिंग परियोजना के अनुसार, नए मामलों में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जो कि नवंबर के बाद से बिना छुट्टी वाले सप्ताह में नए मामलों की सबसे कम संख्या है।


रिपोर्ट में कहा गया है कि, लगातार 16 हफ्ते की बढ़ोतरी के बाद, औसत साप्ताहिक अस्पताल में इस सप्ताह 4 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो कि एक अच्छा संकेत है।

ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार, वर्तमान में 24 राज्यों में एक सप्ताह पहले कोविड-19 के साथ अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। न्यूयॉर्क को छोड़कर अन्य राज्यों के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है।

राज्यों से इस सप्ताह 21,301 कोविड-19 मौतों की सूचना मिली।


ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार, हालांकि, अमेरिकी दीर्घकालिक देखभाल सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक है। लगातार दूसरे सप्ताह में देशभर में दीर्घकालिक देखभाल सुविधाओं में 7,000 से अधिक निवासियों और कर्मचारियों की मृत्यु की सूचना दी, जो कि पिछले साल मई से भी अधिक है।

नए मामलों में 31 राज्य और क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बीस राज्य और क्षेत्रों में नए मामलों वृद्धि देखी गई है।

यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देशभर में शुक्रवार को कुल 1,91,799 नए मामले और 3,895 मौतें हुईं।

अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य कैलिफोर्निया में शुक्रवार को एक बार फिर सर्वाधिक कोविड-19 मौतों की अधिक संख्या 764 दर्ज की गई।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)