‘अमेरिका, पाकिस्तान के राजनयिकों पर से द्विपक्षीय रूप से प्रतिबंधों के हटाने का स्वागत’

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 13 अगस्त (आईएएनएस)| दक्षिण व मध्य एशिया मामलों की अमेरिका की मुख्य सहायक सचिव एलिस वेल्स ने पाकिस्तान व अमेरिका द्वारा एक दूसरे के राजनयिकों पर यात्रा व अन्य प्रतिबंधों को हटाए जाने के द्विपक्षीय कदम का स्वागत किया है।

  यूएस ब्यूरो ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स (एससीए) ने उनके हवाले से सोमवार को एक ट्वीट में कहा, “यह देखकर खुशी हुई कि पाकिस्तान व अमेरिका दोनों ने एक दूसरे के राजनयिकों के काम बाधा डालने वाले यात्रा नियंत्रण व दूसरे उपायों को हटा दिया।”


उन्होंने कहा, “हम दोनों अपने देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए ज्यादा प्रभावी राजनयिक मिशनों के कार्य को नए सिरे से करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश विभाग ने सात अगस्त को अमेरिका स्थित पाकिस्तानी राजनयिकों पर से यात्रा प्रतिबंधों को हटाए जाने की घोषणा की।

इसमे कहा गया कि पाकिस्तान सरकार ने भी इसी तरह का कदम पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास व दूतावास के राजनयिकों के लिए उठाया है।


यह फैसला वेल्स द्वारा बीते सप्ताह इस्लामाबाद में नागरिक व सैन्य नेतृत्व के साथ महत्वपूर्ण वार्ता के बाद आया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)