अमेरिका पड़ोसी देशों संग ईरान के संबंधों को प्रभावित नहीं कर सकता : रूहानी

  • Follow Newsd Hindi On  
अमेरिका पड़ोसी देशों संग ईरान के संबंधों को प्रभावित नहीं कर सकता : रूहानी

तेहरान,  ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को कहा कि अमेरिका, क्षेत्रीय देशों पर ईरान के साथ संबंधों के मामले में अपनी नीतियों को थोप नहीं सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रूहानी ने यह टिप्पणी तुर्की के लिए उड़ान भरने से पहले तेहरान के मेहराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर की।

‘प्रेस टीवी’ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि हमारे और क्षेत्रीय देशों के बीच संबंधों पर अमेरिका का कोई प्रभाव नहीं रहा है और वह क्षेत्रीय देशों पर अपनी नीतियां नहीं थोप सकता है।


रूहानी तुर्की के अपने समकक्ष रिसेप तैयप एर्दोगान के निमंत्रण पर दो दिवसीय आधिकारिक दौरे के लिए अंकारा रवाना हुए।

उन्होंने इस्लामी गणराज्य के खिलाफ एकतरफा अमेरिकी प्रतिबंधों पर ‘तुर्की के दृढ़ रुख’ की भी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि प्रमुख क्षेत्रीय देश के रूप में तुर्की के साथ संबंध ईरान के लिए बहुत महत्व रखते हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)