अमेरिका से फायदेमंद सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है चीन : विदेश मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन, अमेरिका के साथ बिना टकराव, बिना विवाद, आपसी सम्मान और फायदेमंद समझौते के लिए प्रतिबद्ध है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंगर से शुक्रवार को मुलाकात के दौरान वांग ने कहा कि चीन-अमेरिका संबंध एक बार फिर चौराहे पर पहुंच गए हैं।

वांग ने कहा कि अमेरिका में चीन को विरोधी के रूप में देखने की वकालत करने और यहां तक कि चीन से अलग होने के विचार को सार्थक करना भी कुछ लोगों के लिए खतरनाक है।


चीन को उम्मीद है कि अमेरिका इस अवधारणा का पालन करेगा कि वास्तविक सद्भाव आपसी सम्मान के आधार पर मतभेदों को दरकिनार कर चीन के साथ काम करना, आपसी हितों के आधार पर सहयोग बढ़ाना और चीन-अमेरिका संबंधों के स्थिर विकास को आगे बढ़ाना है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)