अमेरिका : सरकारी कामबंदी से अमेरिका पर हैकिंग का खतरा

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 17 जनवरी (आईएएनएस)| साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अमेरिका में आंशिक सरकारी कामबंदी से सरकार के संवेदनशील विभागों पर हैकिंग का खतरा है।

फॉर्च्यून में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, संघीय कामबंदी की वजह से अल्पकालिक और दीर्घकालिन साइबर हमलों का खतरा बना हुआ है।


क्लाउड डिफेंस फर्म रैडवेयर में स्ट्रैटजी विभाग के वाइस प्रेजिडेंट माइक ओमैली ने सीबीएस न्यूज को बताया, “हमने किसी भी तरह की हैकिंग के लिए अनुकूल स्थिति तैयार कर दी है।”

विशेषज्ञों के मुताबिक, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग, विदेश विभाग और अन्य खुफिया एजेंसियों जिनके पास संवेदनशील जानकारी है, उन पर हैकिंग का गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कॉरपोरेट डेटा लीक से 2018 में अमेरिका में एक अरब से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)