अमेरिका : तूफान ‘माइकल’ से मरने वालों की संख्या 39

  • Follow Newsd Hindi On  

मियामी, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में तूफान माइकल से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। जबकि समूचे अमेरिका भर में तूफान से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 39 है। फ्लोरिडा आपदा प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता अल्बटरे मोस्कोसो ने मंगलवार को ‘एफे’ को बताया कि जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना और वर्जीनिया में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।

माइकल से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बे काउंटी है जहां कम से कम 19 लोग मारे गए जिससे मेक्सिको बीच शहर में 10 अक्टूबर को 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ तूफान पहुंचा था।


मोस्को ने बताया, “माइकल के कारण संचार सुविधाएं बाधित हो गई हैं जिससे मौतों के कारण की विस्तृत जानकारी पता करना मुश्किल है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)