अमेरिका : विरोध प्रदर्शन में 6 घायल, 13 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 18 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में दक्षिणपंथियों और उनके विरोधियों की तरफ से आयोजित विरोध प्रदर्शनों के दौरान छह लोग घायल हो गए और 13 अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पोर्टलैंड पुलिस प्रमुख डेनियल आउटलॉ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शनिवार को विरोध प्रदर्शन के लिए करीब 1,200 लोग इकट्ठा हुए, जिसके कारण प्रशासन को शहर के कई पुलों और सड़कों पर आवागमन बंद करना पड़ा।

आउटलॉ ने कहा, “अधिकारियों ने कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया।” उन्होंने कहा कि छह प्रदर्शनकारियों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन अधिकारियों की वजह से नहीं।


पुलिस ने धातु की पाईप और लीठी, चाकू, ढाल, रासायनिक स्प्रे और एक स्टन गन सहित हथियार भी जब्त किए हैं।

आउटलॉ ने कहा कि गिरफ्तार लोगों पर कई तरह के आरोप लगे हैं, जिनमें अव्यवस्था फैलाना, पुलिस के साथ भिड़ना, गिरफ्तारी का विरोध करना, हथियार रखना और हथियार का गैरकानूनी इस्तेमाल करना शामिल हैं।

प्रदर्शनकारी शहर के मध्य क्षेत्र में शनिवार सुबह 8.30 बजे इकट्ठा होना शुरू हुए और शाम लगभग 4.15 बजे, प्रदर्शनकारियों के बीच कई संघर्षों की खबरें आईं, जिसके बाद ‘सिविल डिस्टर्बेन्स’ की स्थिति घोषित की गई।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)