अमेरिका : यौन उत्पीड़न मामले में उबर पर 1 करोड़ डॉलर का मुकदमा

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| राइड शेयरिंग दिग्गज उबर पर वाशिंगटन की एक महिला ने एक करोड़ डॉलर का मुकदमा ठोका है। महिला का आरोप है कि पिछले साल उबर के एक चालक ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था।

चालक रौल रॉड्रिग्ज वास्क्वेज को दोषी ठहराया गया और वह जेल की सजा काट रहा है।


पुलिस जांच के दौरान जुटाए गए डीएनए नमूनों पर आधारित पीड़िता को सही ठहराया गया है। पिछले सप्ताह दाखिल मुकदमे के मुताबिक, घटना एक अप्रैल 2018 की है।

द वर्ज की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि पीड़िता ने दावा किया कि उबर ने एक ग्राहक के रूप में उनके प्रति कर्तव्यों का उल्लंघन किया है और कंपनी महिलाओं, विशेषकर शराब पीने वाली महिलाओं या नशे में चूर महिलाओं को दी जाने वाली अपनी सेवा में जोखिम के बारे में चेतावनी देने में विफल रही है।

महिला ने हमले से हुई शारीरिक व भावनात्मक चोट के मुआवजे के लिए चालक वास्क्वेज व उबर से क्षतिपूर्ति में एक करोड़ डॉलर की मांग की है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)