अमेरिका यमन के हौती मिलिशिया को आतंकी समूह घोषित करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 11 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने घोषणा की है कि वह यमन के ईरान समर्थित हौती मिलिशिया को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) इकाई घोषित करने के अपने इरादे के बारे में कांग्रेस को सूचित करेंगे।

पोम्पियो ने रविवार को जारी एक बयान में यह भी कहा कि उन्होंने एसडीजीटी के रूप में मिलिशिया के तीन नेताओं, अब्दुल मलिक अल-हौती, अब्द अल-खलीक बद्र अल-दिन-हौती और अब्दुल्ला याहिया अल हाकिम को घोषित करने का फैसला किया।


उन्होंने कहा, ये घोषणा समूह द्वारा किए गए आतंकवादी गतिविधि और आतंकवाद का सामना करने के लिए अतिरिक्त उपकरण प्रदान करेंगे।

विदेश मंत्री के बयान के हवाले से आगे कहा गया, ये घोषणा एक शांतिपूर्ण, संप्रभु और एकजुट यमन को प्राप्त करने के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए है, जो ईरानी हस्तक्षेप से मुक्ति और अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध के बारे में भी है।

बयान में आगे कहा गया कि यमन की अस्थिरता से निपटने की प्रगति तभी हो सकती है, जब शांति में बाधा डालने वालों को उनके कार्यों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए।


–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)