अमेरिकी गवर्नरों ने कोविड वैक्सीनेशन की योजना पर संघीय सरकार से पूछे सवाल

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका की नेशनल गवर्नर्स एसोसिएशन (एनजीए) ने ट्रम्प प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा है कि संघीय सरकार कैसे सबसे प्रभावी ढंग से कोविड-19 वैक्सीन का वितरण और प्रशासन करेगी। इसके लिए बाकायदा सवालों की एक पूरी सूची भेजी गई है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के गर्वर्नर एन्ड्रयू कुओमो ने पत्रकारों से कहा कि पूरे देश के रिपब्लिकन और डेमोक्रेट गवर्नरों की ओर से भेजी गई इस सूची में वैक्सीन के प्रशासन, आवंटन और आपूर्ति, और इससे संबंधित संचार आदि के लिए जरूरी फंडिंग को लेकर सवाल पूछे गए हैं।


उन्होंने कहा, “पूरे देश में वैक्सीन का वितरण करना और लोगों को वैक्सीन का डोज देना एक बड़ा काम है, इसे राज्यों और संघीय सरकार के बीच महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक समन्वय, योजना और वित्तीय सहायता के बिना नहीं किया जा सकता है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने इसके लिए राष्ट्रपति के साथ बैठक करने को कहा है ताकि इस पर चर्चा हो सके कि यह काम संघीय सरकार और राज्य कैसे करेंगे। देश के हम सभी गर्वर्नर मिलकर सवालों की सूची व्हाइट हाउस को भेज रहे हैं ताकि पता चल सके कि वह यह काम कैसे करने जा रहे हैं? टीका उपलब्ध होने से पहले हमें इन सवालों के जवाब चाहिए होंगे ताकि हम इसके लिए तैयार रहें और लोगों को टीका लगाने के समय कोई गड़बड़ी न हो।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 18 सितंबर को कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका अप्रैल 2021 तक ‘हर अमेरिकी’ के लिए कोरोनावायरस वैक्सीन के पर्याप्त डोज का उत्पादन कर लेगा।


जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के मुताबिक रविवार दोपहर तक संयुक्त राज्य अमेरिका में 8,133,373 कोरोनावायरस मामले और 2,19,556 मौतें दर्ज हो चुकी हैं, जो कि दुनिया में सबसे अधिक हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)