अमेरिकी कांग्रेस विरोध प्रदर्शन के बीच बाइडेन की जीत प्रमाणित करेगी

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 6 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के विरोध के बीच राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत की पुष्टि करने के लिए बुधवार को बैठक बुलाई है।

बीबीसी ने बताया कि कांग्रेस के संयुक्त सत्र में चुनावी कॉलेज के वोटों की गिनती और जीत की पुष्टि की जाएगी।


कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने सत्र बुलाए जाने पर औपचारिक रूप से आपत्ति जताते हुए ट्रंप के प्रयासों का समर्थन करने का वादा किया है।

सैकड़ों नेशनल गार्ड सदस्य लामबंद हो रहे हैं।

ट्रंप समर्थकों ने अपनी हार के प्रमाण के खिलाफ रैली के लिए वाशिंगटन डीसी में इकट्ठा होना शुरू कर दिया है। संभावना है कि वे इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे।


ट्रंप ने मंगलवार को एक ट्वीट में घोषणा की थी कि वह अगले दिन सेव अमेरिका रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बिना किसी सबूत के, धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए 3 नवंबर को हुए चुनाव को रद्द करने की मांग की थी, जिसे नकार दिया गया था।

डेमोक्रेट बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति के रूप में अपनी पारी की शुरुआत करेंगे।

कांग्रेस की दो सदन – प्रतिनिधि सभा और सीनेट का बुधवार को एक संयुक्त सत्र आयोजित होगा, जहां चुनावी मतों का रिकॉर्ड रखने वाले अमेरिका के 50 राज्यों से आए सीलबंद प्रमाणपत्र खोले जाएंगे।

अमेरिकी प्रणाली के तहत हुए मतदान में निर्वाचक मंडल की ओर से ट्रंप के पक्ष में 232 और बाइडेन के पक्ष में 306 वोट आए थे।

–आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)