अमेरिकी मीडिया: राष्ट्रीय दिवस के दौरान चीन में पर्यटन उछाल

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। वैश्विक महामारी की स्थिति अब भी गंभीर है, लेकिन चीन में राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान पर्यटन उछाल ने विदेशी मीडिया का ध्यान आकर्षित किया है। सीएनएन, एपी, ब्लूमबर्ग और अन्य विदेशी मीडिया ने चीन के गोल्डन वीक पर रिपोर्ट दी है। उन्होंने यह स्वीकार करते हुए लिखा है कि चीन ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त किए हैं और उन्होंने चीन द्वारा दिखाए गए आत्मविश्वास को भी देखा है।

सीएनएन ने चीन पर्यटन अनुसंधान संस्थान के हवाले से कहा, राष्ट्रीय दिवस के दौरान चीन में घरेलू पर्यटकों की अनुमानित संख्या 55 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। सीएनएन के मुबातिक, गोल्डन वीक के दौरान पर्यटन उछाल चीन के आत्मविश्वास को दर्शाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इतने कम समय में इतने लोगों का प्रवाह अन्य देशों के लिये बिल्कुल अकल्पनीय है, क्योंकि उन जगहों पर सरकारें अभी भी महामारी को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।


एसोसिएटेड प्रेस ने लिखा कि इतने सारे लोगों को देश के भीतर स्वतंत्र रूप से यात्रा करने की अनुमति देने की क्षमता दुनिया में अद्वितीय है। महामारी के प्रभावी नियंत्रण के बाद, इस वर्ष की दूसरी तिमाही में चीन में प्रमुख पर्यटक केंद्रों में पर्यटकों की संख्या पहली तिमाही से लगभग 159 प्रतिशत बढ़ गई है। इसके साथ ही चीन सरकार ने पर्यटकों के लिये विभिन्न छूट और सब्सिडी प्रदान की है, जिससे चीन का घरेलू पर्यटन बाजार तेजी से बढ़ रहा है।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस हफ्ते दुनिया भर में आर्थिक झटके का सामना कर रहे एयरलाइन मालिकों ने चीन पर अपनी ईष्यार्पूर्ण आँखें डाली होंगी। क्योंकि लाखों लोग राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान विमान से यात्रा करेंगे। वहीं चीन की एयरलाइंस महामारी से छुटकारा पाने और सामान्य स्थिति में वापस आने में बहुत आगे हैं। बताया जाता है कि गोल्डन वीक चीन के घरेलू आर्थिक प्रतिक्षेप के लिए अधिक गति प्रदान करेगा।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)