अमेरिकी नागरिक को रिहा करने का उत्तर कोरिया का कदम सरहानीय : पोम्पियो

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 17 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका, उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिकी नागरिक को रिहा करने के कदम की सराहना करता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश विभाग की ओर से जारी एक बयान में पोम्पियो ने कहा, “वाशिंगटन एक अमेरिकी नागरिक की रिहाई के लिए उत्तर कोरिया और स्वीडन के दूतावास के सहयोग की सराहना करता है।”

इससे पहले उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने शुक्रवार को जानकारी दी थी कि देश ने अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक को निर्वासित करने का फैसला किया है।


केसीएनएन ने बताया कि अमेरिकी नागरिक ब्रूस बायरन लोरेंस को उत्तर कोरिया में 16 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया था पर हिरासत में लिया गया था। इसने आगे बताया कि जांच के दौरान लोरेंस ने स्वीकार किया था कि उसने अमेरिका के सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के निर्देश पर देश में प्रवेश किया था।

रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि लोरेंस को कब निर्वासित किया जाएगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)