अमेरिकी ओपन विवाद में काफी आगे निकल गईं सेरेना : फेडरर

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 4 नवंबर (आईएएनएस)| स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर का कहना है कि अमेरिका की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स इस साल हुए अमेरिकी ओपन विवाद में काफी आगे निकल गईं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर ने कहा कि इस मामले को अलग तरीके से संभाला जा सकता था।

उल्लेखनीय है कि इस साल सितम्बर में हुए अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जापान नाओमी ओसाका के खिलाफ मैच के दौैरान सेरेना मैच अंपायर पर भड़क गईं। इस दौरान उन्होंने अपना रैकेट भी तोड़ा था।


इसके लिए सेरेना पर अंपायर के साथ दुर्व्यवहार, रैकेट तोड़ने और कोच के साथ इशारे में बात करने के लिए जुर्माना लगा था। उन्होंने मैच अंपायर को चोर और झूठा कहा था।

इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फेडरर ने कहा, “मुझे ऐसा लग रहा था कि सेरेना को इस मामले से हट जाना चाहिए था। इस मामले को किसी और तरीके से सुलझाया जा सकता था। वह इस विवाद में काफी आगे निकल गईं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)