अमेरिकी सांसदों ने भारत-पाकिस्तान में वार्ता कराने का किया आग्रह

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के 35 सांसदों ने कश्मीर मामले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता का आह्वान किया है। इन सांसदों ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव घटाने के लिए जो कुछ संभव हो, करें। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन सांसदों ने कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को भारत सरकार द्वारा वापस लिए जाने के बाद वहां के कथित हालात पर चिंता जताई है, कश्मीर के लोगों के अधिकारों के पक्ष में आवाज उठाई है, वहां सैनिकों की तैनाती और लोगों पर कथित पाबंदियों का मुद्दा उठाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस पत्र की पहल सांसद जिम बैंक्स और सुसान वाइल्ड द्वारा की गई। इन दोनों के अलावा इस पर अमेरिकी कांग्रेस के 33 अन्य सदस्यों ने दस्तखत किया। इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें यह उत्साहजनक सूचना मिली है कि हाल के दिनों में कश्मीर में पाबंदियां हटनी शुरू हो गईं हैं। लेकिन, पत्र में कश्मीर मुद्दे पर भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव पर चिंता जताई गई है।


सांसदों ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत से आग्रह किया है कि वह संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन की पूरी क्षमता का इस्तेमाल भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को घटाने में करें। उन्होंने पत्र में लिखा है कि क्षेत्र में तनाव घटाने और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत को बढ़ावा देने में अमेरिका का कोई भी प्रयास वैश्विक व्यवस्था व अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए खास मायने रखता है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)