अमेरिकी सदन की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला बनीं प्रमिला

  • Follow Newsd Hindi On  

 वाशिंगटन, 5 जून (आईएएनएस)| वाशिंगटन डीसी से डेमोक्रेट सांसद प्रमिला जयपाल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बन गई है।

 उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सदन की अध्यक्षता कर और सबसे विविध कांग्रेस का हिस्सा बन मैं गौरवांवित महसूस कर रही हूं।


भारतीय मूल की अमेरिकी कांग्रेस महिला ने मंगलवार के सत्र का एक क्लिप भी साझा किया, जहां वह अस्थायी स्पीकर के रूप में सदन की अध्यक्षता कर रही हैं।

जयपाल ने ट्वीट कर कहा, “आज, मैं प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बन गई हूं। हमारे देश के सबसे विविध कांग्रेस की सेवा करना गर्व करने की बात है।”

116वें कांग्रेस में रंग और धर्म की बाधा को पार कर कई महिला सांसद है, जिसमें इतनी ज्यादा संख्या में एशियाई अमेरिकी सांसद पहली बार शामिल हुई है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)