अमेरिकी सदन में यहूदी-विरोधी भावना, कट्टरता की निंदा संबंधी प्रस्ताव पारित

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 8 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने गुरुवार को नस्लवाद, यहूदी विरोधी भावना और कट्टरपन की निंदा करते एक प्रस्ताव को भारी मतों से पारित किया।

यह प्रस्ताव एक डेमोक्रेटिक सांसद की इजरायल संबंधी टिप्पणी के कारण उपजे तनाव के बीच पारित किया गया है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस प्रस्ताव को स्पीकर नैंसी पेलोसी ने सदन में पेश किया। प्रस्ताव के समर्थन में 407 और विरोध में 23 वोट पड़े।

पेलोसी ने मतदान से पूर्व कहा, “यह एक बार फिर से यहूदी विरोधी, मुस्लिम विरोधी बयानों का यथासंभव विरोध करने का एक अवसर है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)