अमेरिकी सीनेट 3 अरब देशों को हथियार बिक्री रोकने को वोट देगा

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 20 जून (आईएएनएस)| अमेरिका में सीनेट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तीन अरब देशों को बिना संसदीय समीक्षा के हथियारों की बिक्री प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश के खिलाफ गुरुवार को वोट देगा। डेमोक्रेट के एक सीनेटर ने इसकी पुष्टि की। बुधवार रात सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने सीनेट मेजोरिटी नेता मिक मैककॉनेल ने सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और जॉर्डन को 22 लांबित बिक्रियों को रोकने के प्रस्तावों पर सहमति बनाई।

प्रस्तावों को सामान्य बहुमत की जरूरत है और इनके सीनेट में पारित होने की प्रबल संभावना है, जिससे व्हाइट हाउस को अपने कदम वापस करने पड़ेंगे।


इस कदम से तीन देशों को हथियारों की पूरी बिक्री प्रक्रिया को कांग्रेस की समीक्षा प्रक्रिया से बचाने के लिए निर्णय के प्रति अन्य नेताओं का असंतोष जगजाहिर हो गया है।

विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पिछले महीने कहा था कि ईरानी खतरों को रोकने के लिए तीन अरब देशों को 8.1 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ट्रंप प्रशासन शस्त्र निर्यात नियंत्रण अधिनियम के आपातकालीन प्रावधान को लागू करेगा।

एक बयान के अनुसार, सैन्य उपकरणों में एयरक्राफ्ट सपोर्ट मेंटिनेंस, इंटेलीजेंस, सर्विलांस और रिकनाईसेंस (आईएसआर), युद्धक सामान और अन्य वस्तुएं हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)