अमेरिकी सरकार में आधीरात से आंशिक कामबंदी

  • Follow Newsd Hindi On  
अमेरिकी सरकार में आधीरात से आंशिक कामबंदी

वाशिंगटन,  अमेरिकी कांग्रेस में संघीय खर्च बिल पारित हुए बिना सदन की कार्यवाही स्थगित होने से सरकारी कामकाज आंशिक रूप से ठप होने जा रहा है। कई संघीय एजेंसियां शनिवार आधीरात से कामकाज करना बंद कर देंगी क्योंकि अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए धन आवंटित करने सहमति नहीं बन पाई है।

न्यूयॉर्क पोस्ट ने सदन में मैजोरिटी व्हिप स्टीव स्कालिस के हवाले से बताया, “सदस्यों को सलाह दी गई है कि सदन स्थगित हो गया है और इस शाम को वोटिंग नहीं हो सकती।”


सदन में गुरुवार को उस वक्त यह चर्चा बाधित हो गई, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह उस बिल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जिसमें अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए पांच अरब डॉलर की धनराशि आवंटित नहीं होगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)