अमेरिकी व्यक्ति पर आईएस को वित्तीय सहयोग देने के प्रयास का आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 16 नवंबर (आईएएनएस)| यहां एक अमेरिकी नागरिक को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को आर्थिक मदद देने का प्रयास करने के आरोप में 20 साल की सजा सुनाई गई है। अमेरिका के न्याय विभाग ने यह जानकारी दी। संदिग्ध जेसन ब्राउन (37) पर इस साल एक व्यक्ति को यह जानते हुए भी तीन बार 500 डॉलर देने का आरोप है कि वह धन सीरिया में एक आईएस लड़ाके के पास भेजा जाएगा।

न्याय विभाग ने शुक्रवार को कहा कि ब्राउन से रुपये लेने वाले व्यक्ति से कानूनी एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं और अगर वह दोषी सिद्ध हो गया तो ब्राउन को 20 साल की सजा सुनाई जाएगी।


अब्दुल जामे के नाम से भी प्रसिद्ध ब्राउन कथित रूप से शिकागो के किसी उपनगर में एक गिरोह चलाता है, जो मादक पदार्थो (ड्रग्स) की तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त है।

न्याय विभाग ने कहा कि ब्राउन के गिरोह के कई सदस्य इसी अभियान में गिरफ्तार किए जा चुके हैं और उन पर ड्रग्स संबंधित अपराधों के आरोप लगाए गए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)