अमेठी: पुलिस ने RSS-BJP कार्यकर्ताओं को थाने में दी थर्ड डिग्री, हंगामे के बाद दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

  • Follow Newsd Hindi On  
Now attack on police team in Kaushambi snatch pistol

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी (Amethi) में यूपी पुलिस ने संघ और बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी है। अमेठी पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, आरएसएस कार्यकर्ता मानवेन्द्र सिंह व शैलेन्द्र प्रताप सिंह को लॉकअप में बंद कर बुरी तरह पीटा।

पुलिस द्वारा बीजेपी और संघ कार्यकर्ता की पिटाई की खबर मिलते ही स्थानीय बीजेपी विधायक की अगुवाई में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मामला को हाथ से निकलता देख अमेठी एसपी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर विजय सिंह और पिटाई में शामिल चार सिपाहियों को निलंबित कर कोतवाली प्रभारी श्याम सुंदर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामूली विवाद के बाद सोमवार देर रात पुलिस मानवेन्द्र सिंह और उसके भाई को थाने लेकर आई थी और फिर उनकी पिटाई की। मामले की जानकारी मिलते ही सुबह थाने के बाहर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और थाने का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग की।  फिलहाल घटना को लेकर अमेठी थाने में तनाव की स्थिति है। तनाव को देखते हुए थाना परिसर में पीएसी की तैनाती कर दी गई है।

पीड़ित आरएसएस कार्यकर्ता मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के केशव नगर का है, जहां सोमवार देर शाम एक युवक से आधा दर्जन बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जिस पर उन्होंने लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित युवक को अपने साथ लेकर थाने पहुंची और साथ ही संघ कार्यकर्ता मानवेंद्र सिंह को थाने आने के लिए कहा। देर शाम मानवेंद्र सिंह अपने बड़े भाई व बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह के साथ थाने पहुंचे। इसके बाद देर रात थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर विजय सिंह और आधा दर्जन सिपाहियों ने एसएचओ की मौजूदगी में उन्हें लॉकअप में बंद कर लाठी-डंडों और बेल्ट से जमकर पीटा।

बीजेपी विधायक ने कार्यकर्ताओं  के साथ किया हंगामा

इसके बाद मंगलवार सुबह जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को पता चला कि पुलिस द्वारा संघ कार्यकर्ता और बीजेपी नेता पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया है तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और संघ से जुड़े कार्यकर्ता थाने पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी बीच स्थानीय बीजेपी विधायक गरिमा सिंह के बेटे अनंत विक्रम सिंह बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। सभी आरोपी दरोगा के साथ ही सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा सीएम से करेंगे शिकायत

बीजेपी विधायक गरिमा सिंह के बेटे अनंत विक्रम सिंह ने कहा कि अमेठी की पुलिस ने दरिंदगी से बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को पीटा है। साथ ही स्थानीय विधायक समेत बीजेपी और संघ को जमकर गाली दी है। थाना प्रभारी की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को रातभर पीटा गया है। इसकी शिकायत हम सीएम योगी आदित्यनाथ से भी करेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)