अम्फान : ओडिशा में भारी बारिश, तटीय इलाकों में बढ़ी हवा का रफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 20 मई (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान अम्फान को देखते हुए 1.37 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। यहां बुधवार सुबह तेज बारिश और तेज हवा के साथ ‘अम्फान’ तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप कुमार जेना ने जानकारी दी कि सुबह तक 1.37 लाख से अधिक लोगों को चक्रवात आश्रय स्थल तक पहुंचाया गया है और यह आंकड़ा बढ़ सकता है।


खबरों के मुताबिक, तटीय जिलों में तेज हवाओं के चलते पेड़, बिजली के खंभे गिरने लगे हैं।

पारादीप में हवा की रफ्तार सबसे अधिक 102 किमी प्रति घंटे के रुप में दर्ज की गई, जिसके बाद चंदबली में 74 किमी प्रति घंटा, बालासोर में 61 किमी प्रति घंटा और भुवनेश्वर में 56 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की गई है।

पारादीप में सर्वाधिक 197.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।


राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 16 इकाइयों के रूप में, ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की 15 टीमों, ओडिशा वन विकास निगम (ओएफडीसी) की 75 टीमों और 217 अग्निशमन दल को प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)