अमित शाह ने उपराष्ट्रपति के कार्यकाल पर पुस्तक का विमोचन किया (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 11 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां रविवार को एक किताब का विमोचन किया जो उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के दो साल के कार्यकाल पर आधारित है।

  इस किताब का शीर्षक ‘लिसनिंग, लर्निग एंड लीडिंग’ है जिसमें नायडू के सार्वजनिक और राजनयिक जीवन का जिक्र है और इसके साथ ही चार महाद्वीपों में 19 देशों की उनकी यात्रा व राज्यसभा के सभापति के रूप में उनकी उपलब्धियों एवं पहलकदमी का भी वर्णन है।


इस अवसर पर बात करते हुए नायडू ने कहा कि वह राजनीति से संन्यास लेने और सामाजिक सेवा में शीघ्र ही आने की योजना बना रहे हैं।

इस कार्यक्रम की मेजबानी सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की। इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम सहित कई अन्य भी मौजूद थे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)