Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
पश्चिम बंगाल में दो दिन रहकर माहौल बनाएंगे गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah tested Covid-19 negative: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। हालांकि, बताया जा रहा है कि फ़िलहाल अमित शाह अस्पताल में ही रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, अभी उनका एक और कोरोना टेस्ट होगा टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाएंगे।

बता दें कि ठीक एक हफ्ते पहले गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि उनके संपर्क में जो लोग भी आए हैं, वे खुद को क्वारंटीन कर लें और जांच करवाएं।


सेहत से जुड़ी अफवाहों पर अमित शाह बोले- मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं, मुझे कोई बीमारी नहीं

जानकारी के मुताबिक, अमित शाह की तबीयत ठीक थी, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां एम्स की एक टीम उनकी देखरेख कर रही थी। इस दौरान अस्पताल से भी वह सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहे।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती कराए गए

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)