अमिताभ ने आशीष कौल की किताब ‘दिद्दा- द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ का अनावरण किया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)| कश्मीर की एक योद्धा रानी पर आधारित आशीष कौल की बेस्टसेलर किताब ‘दिद्दा-द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ का अनावरण मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने किया है। इस बारे में कौल ने कहा, “अपने बेहद व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद अमित जी द्वारा यह सम्मान पाना बेहद अभिभूत करने वाला था। दिद्दा- कश्मीर की योद्धा रानी भारत की साहसी बेटी थीं, जिन्होंने अविभाजित भारत की रक्षा 44 साल तक की थी। इस किताब के लिए भारत के महान बेटे से समय मांगना मेरे लिए स्वाभाविक था। इतिहास उन महिलाओं के लिए कठोर रहा है, जो बहुत शक्तिशाली रही थीं। दिद्दा को भी इतिहास से मिटा दिया गया, क्योंकि पुरुष उनकी प्रतिभा को स्वीकार नहीं कर सकते थे। अमित जी का समर्थन कश्मीर की दिग्गज महिला की भूली बिसरी महिमा को सबके सामने लाने के मेरे प्रयास में मील का पत्थर साबित होगा।”

उन्होंने आगे कहा, यह सिर्फ उनकी बहादुरी नहीं थी, बल्कि अपनी अक्षमताओं के बावजूद चुनौतियों से उबरने की उनकी असाधारण क्षमता थी, जो दिद्दा को दुनिया की महिलाओं के लिए वास्तव में सभी दौर की रोल मॉडल बनाती है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)