KBC 12: केबीसी में अमिताभ बच्चन ने 25 लाख रुपये के लिए पूछा ये सवाल, क्या आप जानते हैं सही जवाब?

  • Follow Newsd Hindi On  
Amitabh Bachchan asked this question for 25 lakh rupees in KBC do you know the correct answer?

KBC 12: सोनी टीवी के मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) शुरू हो चुका है। एक एपिसोड में कंटेस्टेंट सोनू कुमार गुप्ता ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर शो से क्विट करना सही समझा क्योंकि शो में पूछे गए तीसरे सवाल के जवाब को लेकर वह असमंसज में थे।

कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 12 (Kaun Banega Crorepati 12) के तीसरे एपिसोड की शुरुआत प्रतियोगी जय कुलश्रेष्ठ (jai kulshrestha) के साथ हुई। जय ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट (Fastest Finger First ) का जवाब केवल 3 सेकंड में देकर हॉटसीट पर अपना अपना कब्जा जमाया।


जय कुलश्रेष्ठ अपनी मां को एक घर गिफ्ट करना चाहते हैं क्योंकि उनकी मां ने परिवार में हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाई हैं लेकिन कभी भी खुद की खुशी और आराम की परवाह नहीं की। केबीसी में जीती धनराशि की मदद से वह उस मुस्कान को अपने मां के चेहरे पर वापस लाना चाहते है। वह अपने पिता के इलाज के लिए लिए गए सभी कर्जे को समाप्त करना चाहते हैं।

कोरोना की वजह से जय और उनकी पत्नी ने भी अपनी नौकरी खो दी है।  जब जय स्कूल में था, उसके पिता को एक बिजनेस में काफी बड़ा नुकसान हुआ। जिसके कारण उन्हें अपनी फैक्ट्री, अपनी कार और अन्य सभी संपत्ति बेचनी पड़ी. बाद में, उनकी बचत समाप्त होने के बाद उन्हें काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा।

जय के परिवार की माली हालत बहुत खराब हो गई थी। इसलिए उन्होंने कम उम्र में मलाड की एक मिठाई की दुकान में काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद में उन्होंने अपनी वित्तीय स्थितियों के कारण ‘बाउंसर’ का भी काम किया। जय ने KBC में 12 सवालों के जवाब देकर 12 लाख 50 हजार की राशि जीती. 25 लाख के सवाल का जवाब वह नहीं दे पाए और शो छोड़ दिया।


आइए आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन सा सवाल था जिसका जवाब जय नहीं दे पाए-

किस नदी को भारत और नेपाल के बीच प्राकृतिक सीमा के रूप में चिन्हांकित किया गया था?

सही उत्तर – काली नदी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)