अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित, जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित, जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बाद अब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus positive) पाए गए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव हैं। श्रीमती जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हम दुआ करते हैं कि बच्चन परिवार जल्द से जल्द ठीक हो जाए।’

बता दें कि शनिवार देर रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने खुद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी। बताते चलें कि अभिषेक ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने बीएमसी समेत सभी जरूरी अथॉरिटीज को इस बात की जानकारी दे दी है। दोनों को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है।


VIDEO: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती Amitabh Bachchan का वीडियो वायरल

अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ विभिन्न नेताओं ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर लिखा, ‘ प्रिय अमिताभ जी, मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना में पूरे राष्ट्र में शामिल होता हूं। आखिरकार, आप इस देश में लाखों लोगों के लिए नायक हैं, एक प्रतिष्ठित सुपरस्टार हैं। हम सभी आपकी अच्छी देखभाल करेंगे। शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं!’

कई बीमारियों से पीड़ित हैं अमिताभ

अमिताभ बच्चन पूर्व में कई तरह की बीमारियों से पीड़ित रहे हैं। बीते कई सालों से उन्हें अस्थमा, लिवर और किडनी की भी समस्या है। इसके साथ ही अमिताभ की आंख में धुंधलापन भी बढ़ रहा है, जिसके बारे में उन्होंने खुद तीन महीने पहले बताया था। वहीं उन्हें अक्सर हेल्थ चेकअप के लिए नानावती अस्पताल जाना पड़ता है।

अमिताभ के तीनों बंगले हुए सील

वहीं, रविवार को बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के तीनों बंगलों को सैनिटाइज करके सील कर दिया गया है और बच्चन परिवार को कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि इसके साथ ही जलसा के इलाके को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया है।



मेरी कहानी किसी तरह कामयाब रही : अमिताभ बच्चन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)