अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को दी मात, अस्पताल से छुट्टी मिलने पर कही यह बात

  • Follow Newsd Hindi On  
अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को दी मात, अस्पताल से छुट्टी मिलने पर कही यह बात

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के कारण मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती थे।

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने जानकारी साझा करते हुए ट्वीट किया, “शुक्र है, मेरे पिता का ताजा कोविड 19 (Covid 19) टेस्ट नेगेटिव आया है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह अब घर पर रहेंगे और आराम करेंगे। आपकी सभी की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”



एक अन्य ट्वीट में अभिषेक ने खुद के बारे में अपडेट देते हुए लिखा कि को-मोर्बिडीटी होने के कारण उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अभी उन्हें अस्पताल में ही रहना पड़ेगा। साथ ही परिवार की सलामती की दुआ करने वाले शुभचिंतकों का उन्होंने आभार भी जताया है।

वहीं, अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, “कोविड नेगेटिव होने के बाद मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मैं घर पर एकांतवास में हूँ। ईश्वर की कृपा, माँ-बाबूजी के आशीर्वाद और प्रिय दोस्तों और प्रशंसकों की दुआओं-प्रार्थनाओं तथा नानावटी अस्पताल में शानदार इलाज व सेवा से यह दिन देख पाना संभव हुआ है।”

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अलावा उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), बहू ऐश्वर्या राय और पोती अराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इसी अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट हुई थीं। हालांकि, ऐश्वर्या राय और अराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट कुछ दिनों पहले नेगेटिव आया, जिससे उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।


ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या ने जीती कोरोना से जंग, रिपोर्ट निगेटिव आने पर नानावटी अस्पताल से मिली छुट्टी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)