जानें कौन हैं अमिताभ बच्चन के गुरू, जिनके साथ बिग बी ने शेयर की खास फोटो

  • Follow Newsd Hindi On  

अपनी दमदार एक्टींग से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं। आपको बता दें कि, अमिताभ ने अपने करियर की शुरुआत में पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी साइन की थी और 15 फरवरी 1969 को अपने फिल्मी सफर का आगाज किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। लोग उनकी आवाज और अभिनय के कायल हैं। सभी के दिमाग में ये सवाल हमेशा बना रहता है कि आखिर अमिताभ के गुरू कौन हैं। बिग बी ने कभी इस बात का खुलासा भी सार्वजनिक तौर पर नहीं किया, लेकिन अमिताभ बच्चन ने खुद अपने गुरू के साथ फोटो शेयर कर इस सवाल का जवाब दे दिया है।

सुपरस्टार शिवाजी गणेशन के शिष्य हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने स्वयं को दक्षिण के दिवंगत सुपरस्टार शिवाजी गणेशन का शिष्य बताया है। अमिताभ ‘उयान्र्था मनिथन’ फिल्म के साथ अपने तमिल फिल्मी करियर में डेब्यू कर रहे हैं। 76 साल के अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने इसके बारे मे बताया। इस तस्वीर में वह और अभिनेता-फिल्म निर्माता एसजे सूर्या एक दीवार के पास खड़े हैं जिस पर गणेशन की तस्वीर है।


बिग बी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि मास्टर-शिवाजी गणेशन – की छत्रछाया में दो शिष्य सूर्या और मैं। शिवाजी तमिल सिनेमा के लेजेंड। उनकी तस्वीर दीवार पर सुशोभित है। अविश्वसनीय प्रतिभावान कलाकार। उनका आदर व सम्मान करता हूं। मैं उनके पांव छूता हूं।

गौरतलब है कि अमिताभ के इस खास पोस्ट से सभी को उनके मास्टर-शिवाजी गणेशन के बारे में पता लग गया होगा और अब सभी को उनकी अगली फिस्म का बेसब्री से इंतजार भी होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)