अमित्राजीत ने जीता रैली ऑफ अरुणाचल

  • Follow Newsd Hindi On  

ईटानगर, 4 नवंबर (आईएएनएस)| टीम महेंद्रा एडवेंचर के अमित्राजीत घोष ने उठापटक से भरपूर दिन के बाद रविवार को रैली ऑफ अरुणाचल नाम से मशहूर एमआरएफ एफएमएससीआई आईएनआरसी-2018 का राउंड-3 का खिताब जीत लिया। रेस के पहले दिन शनिवार को शानदार फाइटबैक दिखाने वाले घोष नौवें से तीसरे स्थान पर पहुंचे। इसका कारण यह भी रहा कि ओवरनाइट लीडर गौरव गिल छठे स्टेज के दौरान अपनी कार में खराबी के कारण रेस से बाहर हो गए।

घोष ने तीन स्टेजेज में सावधानी से ड्राइविंग की और एसएस5 में दूसरे स्थान पर रहे। एसएस6 में वह तीसरे रहे और एसएस7 में दूसरा स्थान हासिल किया। उनका कुल समय 00.57.33.6 रहा।


घोष का समय आईएनआसरी2 के विजेता फाल्गुना उर्स और श्रीकांत से 5.9 सेकेंड बेहतर रहा और इस कारण वे विजेता घोष किए गए। शनिवार को गिल को चुनौती देने वाले स्नैप रेसिंग टीम के उर्स और श्रीकांत के लिए दूसरा दिन उपयोगी नहीं रहा। इस टीम ने दो बार चौथा और एक बार पांचवां स्थान हासिल किया।

फाल्गुना ने हालांकि इस प्रदर्शन के आधार पर आईएनआरसी-2 का खिताब अपने नाम किया। पूर्व चैम्पियन कर्णा कादूर ने अपने सहचालक पीवीएस मूर्ति के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। कादूर ने एसएस6 में दूसरा स्थान पाया और एसएस7 में पहले स्थान पर रहे लेकिन इसके बावजूद वह दूसरे स्थान पर ही आ सके।

अर्का मोटरस्पोर्ट्स टीम के कादूर के साथी चालक राहुल कांथराज ने अपने सहचालक विवेक भट्ट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।


आईएनआरसी-3 में सुहेम कबीर को अपने साथी चालक जीवारथिनम के साथ खराब दिन का सामना करना पड़ा। इसमें टीम चैम्पियंस के डीन मास्कारेनहास ने अपने सहचालक श्रुप्था पाडीवाल के साथ पहला स्थान पाया जबकि फाल्कन मोटरस्पोर्ट्स के अरूर विक्रम राव ने सहचालक सौमाया एजी के साथ दूसरा स्थान पाया। फुर्पा सेरिंग ने चाव तिख्ता के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)