Amjad Khan Birthday: इस अभिनेता के कारण ‘गब्बर सिंह’ बने थे अमजद खान

  • Follow Newsd Hindi On  
Amjad Khan Birthday: इस अभिनेता के कारण 'गब्बर सिंह' बने थे अमजद खान

कई बार हम किसी अभिनेता को उसके असल नाम के बजाय उसके निभाए किरदार से जानते हैं। मशहूर अभिनेता अमजद खान को भी हम ‘गब्बर सिंह’ के नाम से जानते हैं। अमजद खान का जन्म 12 नवंबर 1943 को लाहौर में हुआ था।

अभिनेता अमजद खान ने वर्ष 1951 में फिल्म ‘नाज़नीन’ से एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था। उस वक्त उनकी उम्र केवल 17 वर्ष थी।


अमजद खान फिल्म ‘शोले’ में ‘गब्बर सिंह’ के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे। इस रोल के लिए पहले अभिनेता डैनी से संपर्क किया गया था। लेकिन अभिनेता डैनी उस समय फिरोज खान की फिल्म ‘धर्मात्मा’ की शूटिंग में व्यस्त थे और इस वजह से डैनी ने फिल्म ‘शोले’ करने से मना कर दिया।

डैनी के मना करने के बाद गब्बर का किरदार अभिनेता अमजद खान को मिला। सलमान खान के पिता सलीम खान ने फिल्म ‘शोले’ के लिए अमजद खान का नाम सुझाया था।

बतौर हीरो अमजद ने अपनी शुरुआत वर्ष 1973 में फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ से की थी। लेकिन उन्हें पहचान फिल्म शोले से मिली थी। खान को नजदीक से जानने वाले बताते हैं कि अमजद चाय पीने के शौकीन थे। वह हर दिन तीस कप चाय पी जाते था और जब उन्हें चाय नहीं मिलती थी, तो उसके लिए काम करना मुश्किल हो जाता था।


अमजद अपने दोस्तों के लेकर काफी भावुक थे। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि, ‘मैनें बहुत दोस्तों की मदद की और कई दोस्तों ने मेरी मदद भी की है। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि मैनें किसी दोस्त की मदद की और वक्त आने पर उसने मुझे धोखा दे दिया और मेरी मदद नहीं की।’

27 जुलाई 1992 को दिल का दौरा पड़ने के कारण अमजद खान का निधन हो गया था। अमजद खान ने “कुर्बानी” “लव स्टोरी” “चरस” “हम किसी से कम नही ” “इनकार” “परवरिश” “शतरंज के खिलाड़ी” “देस-परदेस” “दादा” “गंगा की सौगंध ” “कसमे-वादे” “मुक्कदर का सिकन्दर” “लावारिस” “हमारे तुम्हारे ” “मिस्टर नटवरलाल” “सुहाग ” “कालिया” “लेडीस टेलर” “नसीब” “रॉकी” “यातना” “सम्राट” “बगावत” “सत्ते पे सत्ता” “जोश” “हिम्मतवाला” और याराना जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)