अमृतसर हादसा : पंजाब के मुख्यमंत्री अमृतसर पहुंचे

  • Follow Newsd Hindi On  
गुजरात में एक साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या करने के आरोपी को गुजरात पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से बक्सर के इटाढ़ी

अमृतसर, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमृतसर में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान एक पैसेंजर ट्रेन से 60 लोगों की मौत होने के 16 घंटों के बाद पंजाब के मुंख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अमृतसर पहुंचे। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और गुरदासपुर से सांसद सुनील जाखड़ के साथ मुख्यमंत्री नई दिल्ली से विशेष विमान से शनिवार को यहां पहुंचे।

उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ तत्काल एक बैठक की।


अधिकारियों ने उन्हें घटना और मृतकों तथा घायलों की जानकारी दी।

शुक्रवार शाम धोबीघाट के निकट जोरा फाटक पर 700 लोगों की भीड़ रावण दहन देख रही थी, तभी शाम लगभग सात बजे अमृतसर से होशियारपुर जा रही जालंधर-अमृतसर डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) पैसेंजर ट्रेन वहां से गुजरी।

आतिशबाजी के कारण ज्यादातर लोग ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके और मात्र 10 से 15 सेकेंड के अंदर वहां क्षत-विक्षत शव बिखरे पड़े थे और चीख पुकार मच गई थी।


पंजाब सरकार ने शनिवार को राजकीय शोक घोषित किया है।

मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)