अमृतसर रेल हादसे की अलग से जांच करेगी पंजाब पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  

 चंडीगढ़, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| पंजाब पुलिस अमृतसर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे की अलग से जांच करेगी। हादसे में 59 लोगों की मौत हो गई और लगभग 60 अन्य घायल हैं।

 पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुरेश अरोड़ा ने रविवार को कहा कि अमृतसर रेल दुर्घटना की आपराधिक जिम्मेदारी तय करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे) इकबाल प्रीत सिंह सहोता जांच करेंगे।


डीजीपी ने कहा, “इस मामले में किसी की तरफ से लापरवाही हुई है, और उसकी जवाबदेही तय करने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।”

घटना की पुलिस जांच मजिस्ट्रेट जांच से अलग होगी, जिसके आदेश पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को दिए थे।

शुक्रवार को अमृतसर के जोड़ा फाटक के समीप रेल की पटरी पर बैठकर लोग दशहरा देख रहे थे, तभी तेज रफ्तार जालंधर-अमृतसर डीएमयू रेलगाड़ी ने उन्हें रौंद दिया।


भारतीय रेलवे ने रेल के चालक को क्लीन चिट दे दी है और अन्य अधिकारियों का कहना है कि उन्हें (रेलवे) रावण के पुतले को रेल की पटरी के इतना करीब जलाए जाने और पटरी पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी की सूचना नहीं दी गई थी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)