अलीगढ़ मुस्लिम विवि प्रशासन ने हिंसा और हंगामे में शामिल 8 छात्रों को किया सस्पेंड

  • Follow Newsd Hindi On  

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मंगलवार को हुए बवाल के बाद पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस ने परिसर में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाने वाले 14 छात्रों पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, एएमयू प्रॉक्टर ने परिसर में हिंसा और मार-पीट की घटनाओं में शामिल दोनों गुटों के चार-चार छात्रों को निलंबित कर दिया है। निलंबित छात्रों में अजय सिंह, मनीष कुमार, अमन शर्मा, पवन जादोन और इमरान खान, अब्दुल माबूद, फरहान ज़ुबैरी, आदिल खान के नाम शामिल हैं।


एएमयू में तनाव की स्थिति को बढ़ते देख यहां इंटरनेट सेवाएं बैन कर दी गई हैं। पूरे एएमयू परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही अगले 24 घंटे में होने वाले सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यहां फिलहाल गुरुवार दोपहर 2 बजे तक के लिए सारी इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। डीएम चंद्र भूषण सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अलीगढ़ में शांति-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद की जा रही हैं।

बता दें कि एएमयू छात्रसंघ ने मंगलवार को सोशल साइंस संकाय के कॉन्फ्रेंस हॉल में कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की बैठक बुलाई थी। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को भी आमंत्रित किया गया था। ओवैसी के कार्यक्रम का कुछ लोगों ने जोरदार विरोध किया था। बताया जा रहा है कि विरोध में शामिल नेता अजय सिंह को छात्र के एक दूसरे गुट ने पीटा, जिसके बाद बवाल बढ़ने लगा। यहां पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ भी अभद्रता की गई।


इस दौरान एएमयू परिसर में छात्र के गुटों ने घूम-घूमकर कथित रूप से राष्ट्र विरोधी नारे लगाए। इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में भी नारेबाजी की। पुलिस ने बताया कि 14 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो एफआईआर में एएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज, सचिव हुजैफा आमिर, उपाध्यक्ष हमजा सूफियान और पूर्व छात्रसंघ सचिव नदीम अंसारी का नाम शामिल है।


AMU में बवाल के बाद तनाव की स्थिति कायम, 14 छात्रों पर राजद्रोह का केस, इंटरनेट सेवा ठप

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)