कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आया एएमयू, नेहरू मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए योगी सरकार को लिखा पत्र

  • Follow Newsd Hindi On  
Junior doctors of AMU saved the life of a Kerala doctor who cut the vein

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने अपने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को कोविड -19 (Covid-19) अस्पताल बनाने की पेशकश की है। इस बात की सूचना पहले ही दी गई थी कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज कोरोना के लेवल-3 हॉस्पिटल में तब्दील हो जाएगा।

राज्य सरकार के विशेष सचिव शत्रुंजय कुमार सिंह ने 29 जून को राज्य के स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में अपनी सिफारिश के साथ एक प्रस्ताव प्रदान करने के लिए लिखा था। जिसके बाद एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने 23 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा।


इस पत्र में कुलपति ने मेडिकल कॉलेज की सेवाओं की पेशकश कोविड अस्पताल के लिए मुहैया कराने की पेशकश की। इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक उन्होंने इन दोनों पत्रों की प्रतियां देखी हैं। जिसमें नेहरू मेडिकल कॉलेज को कोरोना के लेवल-3 हॉस्पिटल में तब्दील करने का सुझाव दिया गया है।

मंसूर ने पत्र में लिखा कि अलीगढ़ डिवीजन, जिसमें चार जिले शामिल हैं, के पास लेवल -3 सुविधाओं वाला कोई भी कोविड अस्पताल नहीं था और एएमयू ने अपने संसाधनों से वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की आपूर्ति और परीक्षण मशीनों की खरीद की थी। दरअसल लेवल -3 अस्पताल गंभीर रोगियों के लिए माना जाता है।

हमारे डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक कोविड -19 वार्ड में दिन-रात अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं और वार्ड की क्षमता 80 बेड तक बढ़ा दी गई है। वार्ड में 10 वेंटिलेटर भी प्रदान किए गए हैं, एक आरटी-पीसीआर परीक्षण मशीन की खरीद की गई है और चार और वेंटिलेटर के आदेश दिए गए हैं, “मंसूर ने सीएम को लिखे अपने पत्र में इस सूचना का पूरा ब्योरा दिया है।


इसके साथ ही एक डायलिसिस मशीन का भी आदेश दिया गया है और एक ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम और डायलिसिस सुविधाएं मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध हैं। एएमयू ने इन मशीनों के लिए अपने स्वयं के संसाधनों से खर्च किया है। मंसूर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज ने लेवल -3 अस्पताल की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया और अलीगढ़ डिवीजन के पास लेवल -3 की कोई सुविधा नहीं थी।

मेडिकल कॉलेज को स्तर -3 अस्पताल के रूप में नामित करने से रोगियों को और भी अधिक लाभ होगा। एएमयू के कुलपति ने कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में सीएम के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि एएमयू पहले से ही इसमें एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है। 1962 में स्थापित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 25 विभाग और तीन केंद्र हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)