स्मार्ट इंडिया हेकथॉन में चला AMU के छात्रों का जादू, ट्रैक्टर का सस्ता एसी केबिन बनाकर बने विजेता

  • Follow Newsd Hindi On  

भारत सरकार की ओर से आयोजित स्मार्ट इंडिया हेकथॉन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी काबिलियत का जौहर दिखाते हुए प्रतियोगिता में पहला पुरष्कार प्राप्त किया है। आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से आयोजित स्मार्ट इंडिया हेकथॉन में 20 हजार टीमों में एएमयू के छात्रों ने बाजी मारकर पूरे देश में अपने संस्थान का नाम रोशन किया है। कोयंबटूर में आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर छात्रों ने ट्रैक्टर का सबसे सस्ता एसी केबिन तैयार कर पहला स्थान हासिल किया। आइआइटी कानपुर में आयोजित प्रतियोगिता में जूनियर छात्रों ने दिव्यांगों के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टिक तैयार कर तीसरा स्थान हासिल किया।

गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से हेकथॉन का आयोजन 8 से 12 जुलाई तक को कोयंबटूर के फोर्ज एक्सीलरेटर इन्नोवेशन सेंटर में हुआ था। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देशभर की यूनिवर्सिटी व इंस्टीट्यूट के छात्रों से आइडिया मांगे गए थे। एएमयू के इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज के बीटेक (इलेक्ट्रिकल) के सीनियर व जूनियर छात्रों की दो टीमों ने भाग लिया। सभी छात्र रोबोक्लब के भी सदस्य हैं। सीनियर टीम के कैप्टन अमन गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले राउंड में 20 हजार टीमों ने भाग लिया, जिसके दूसरे राउंड में दो हजार टीम पहुंचीं। तीसरे राउंड में 250 टीम पहुंची। इनमें दो टीम एएमयू की थीं।


सीनियर छात्रों ने कोयंबटूर में आयोजित मुकाबले में भाग लिया। यहां टीमों के सामने ट्रैक्टर के लिए सबसे सस्ता व कारगर एसी केबिन बनाने का लक्ष्य रखा गया। अमन गुप्ता की अगुवाई वाली टीम ने आठ हजार की लागत से केबिन तैयार कर पहला नंबर हासिल किया। विजेता टीम को 75 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। टीम में अमन गुप्ता के साथ शुभम सिंह, अब्दुल हन्नान, चंचल शर्मा, सोनल गुप्ता और अब्दुल हन्नान फारुखी भी थे।

एएमयू के जूनियर छात्रों की टीम का फाइनल मुकाबला आइआइटी कानपुर में हुआ। जिसमें छात्रों ने दिव्यांगों के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टिक बनाकर तीसरा स्थान पाया। टीम को इनाम बतौर 50 हजार रुपये मिले। सेंसर युक्त स्टिक में जीएसम मॉडल भी लगाया गया था। टीम में टीम लीडर प्रियंका गुप्ता, हिमानी वाष्र्णेय, सलोनी गर्ग, मोहम्मद साद खान, फराह अख्तर व निधि चावला शामिल थे। छात्रों की सफलता पर चेयरमैन प्रो. एमएम सूफियान बेग, रोबो क्लब के इंचार्ज  प्रो. इकराम खान ने टीम की कामयाबी पर खुशी जताई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)