AMU में बवाल के बाद तनाव की स्थिति कायम, 14 छात्रों पर राजद्रोह का केस, इंटरनेट सेवा ठप

  • Follow Newsd Hindi On  
Aligarh Muslim University Internet service banned for 24 hours amid tension

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मंगलवार को हुआ बवाल बढ़ता जा रहा है। देशविरोधी नारे लगाने वाले 14 छात्रों पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला बढ़ते देख यहां इंटरनेट सेवाएं बैन कर दी गई हैं। पूरे एएमयू परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही अगले 24 घंटे में होने वाले सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही, 56 छात्रों को गिरफ्तार करने के लिए गैर जमानती वॉरंट की तैयारी चल रही है।

इंटरनेट सेवाएं बंद, कार्यक्रम स्थगित

एएमयू में हुए हंगामे के बाद परिसर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। प्रशासन ने यहां की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। अधिकारियों ने बताया कि यहां फिलहाल गुरुवार दोपहर 2 बजे तक के लिए सारी इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। डीएम चंद्र भूषण सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अलीगढ़ में शांति-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद की जा रही हैं।


Aligarh Muslim University Internet service banned for 24 hours amid tension

डीएम ने कहा कि कोई भी इंटरनेट सेवा इस दौरान पूरे जिले में काम नहीं करेगी। अगले 24 घंटे में होने वाले सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है। इसमें बुधवार को अलीगढ़ कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में होने वाला कुल हिंद मुशायरे का कार्यक्रम भी शामिल है।

बता दें कि एएमयू छात्रसंघ ने मंगलवार को सोशल साइंस संकाय के कॉन्फ्रेंस हॉल में कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की बैठक बुलाई थी। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को भी आमंत्रित किया गया था। ओवैसी के कार्यक्रम का कुछ लोगों ने जोरदार विरोध किया था। बताया जा रहा है कि विरोध में शामिल नेता अजय सिंह को छात्र के एक दूसरे गुट ने पीटा, जिसके बाद बवाल बढ़ने लगा। यहां पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ भी अभद्रता की गई।


इस दौरान एएमयू परिसर में छात्र के गुटों ने घूम-घूमकर कथित रूप से राष्ट्र विरोधी नारे लगाए। इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में भी नारेबाजी की। पुलिस ने बताया कि 14 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो एफआईआर में एएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज, सचिव हुजैफा आमिर, उपाध्यक्ष हमजा सूफियान और पूर्व छात्रसंघ सचिव नदीम अंसारी का नाम शामिल है।

56 के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट

एसपी अलीगढ़ ने बताया कि एएमयू में माहौल बिगाड़ने वाले कई छात्रों को चिह्नित किया गया है। 56 ऐसे छात्र हैं जिन पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं, इन छात्रों को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट से गैर जमानती वॉरंट निकलवाया जा रहा है।


अलीगढ़ मुस्लिम विवि प्रशासन ने हिंसा और हंगामे में शामिल 8 छात्रों को किया सस्पेंड

AMU के छात्र रहे अब्बास अखिल बने न्यू मैक्सिको के पहले मुस्लिम सीनेटर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)