अनाधिकारिक टेस्ट : दूसरे दिन का खेल बारिश में धुला

  • Follow Newsd Hindi On  

हेमिल्टन, 24 नवंबर (आईएएनएस)| मेजबान न्यूजीलैंड-ए और भारत-ए के बीच यहां सेडन पार्क में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच का दूसरा दिन शनिवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के कारण मैच में दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंका गया। मैच में अब दो दिन का ही खेल बचा है और ऐसे में यह अब ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा है।

न्यूजीलैंड-ए ने पहले दिन शुक्रवार को पांच विकेट पर 221 रन का स्कोर बनाया था।


कप्तान विल यौंग (नाबाद 117) और थिओ वान वोएकॉम 92 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन पर नाबाद है।

भारत-ए की ओर से रजनीश गुरबनी और मोहम्मद सिराज ने दो-दो जबकि नवदीप सैनी ने एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)