अनाधिकारिक वनडे : इंडिया-ए ने इंग्लैंड लायंस को 6 विकेट से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 29 जनवरी (आईएएनएस)| शार्दुल ठाकुर (49/4) की शानदार गेंदबाजी के बाद ऋषभ पंत (नाबाद 73) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर इंडिया-ए ने मंगलवार को चौथे अनाधिकारिक वनडे मैच में इंग्लैंड लायंस को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंडिया-ए ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

इंग्लैंड लायंस ने यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 221 रन का स्कोर बनाया, जिसे मेजबान इंडिया-ए ने 46.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।


इंग्लैंड लायंस से मिले 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-ए ने एक समय 102 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद पंत और दीपक हुड्डा (नाबाद 47) ने पांचवें विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।

पंत ने 76 गेंदों की नाबाद पारी में छह चौके और तीन छक्के जबकि हुड्डा ने 47 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। लोकेश राहुल ने 77 गेंदों पर 42, रिकी भुई ने 35 और कप्तान अंकित बावने ने 12 रन बनाए। रुतु़राज गायकवाड खाता खोले बिना आउट हुए।

इंग्लैंड लायंस की ओर से विल जैक्स ने दो और लेविस ग्रेगोरी तथा स्टीवन मुलेनी ने एक-एक विकेट हासिल किए।


इससे पहले, इंग्लैंड लायंस ने ओली पोप (65) और स्टीवन मुलेनी (नाबाद 58) के अर्धशतकों के सहारे निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया। पोप ने 103 गेंदों पर छह चौके और मुलेनी ने 54 गेंदों पर चार चौके तथा दो छक्के लगाए।

इंडिया-ए की ओर से शार्दुल ने 49 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा राहुल चहर ने दो और आवेश खान ने एक विकेट चटकाए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)