गोडसे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान का बचाव करने से मुकड़े अनंत कुमार हेगड़े, कहा- अकाउंट हैक हो गया था

  • Follow Newsd Hindi On  
गोडसे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान का बचाव करने से मुकड़े अनंत कुमार हेगड़े, कहा- अकाउंट हैक हो गया था

भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया और फिर चौतरफा आलोचना होता देख माफी मांग ली। इसके बाद शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े उनके बचाव में उतर आये। अनंत कुमार हेगड़े ने ट्विटर पर लिखा कि गोडसे के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है और माफी मांगने की जरूरत नहीं है। हालाँकि, थोड़ी ही देर में हेगड़े भी अपने बयान से पलट गए और  लिखा कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था और गांधी जी की हत्या को सही नहीं ठहराया जा सकता।

क्या है पूरा मामला

अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले अनंत कुमार हेगड़े ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया, ‘मुझे खुशी है कि 7 दशक बाद आज की पीढ़ी एक बदले हुए वैचारिक माहौल में बहस करती है और निंदा की जाने की अच्छी गुंजाइश देती है। नाथूराम गोडसे को भी आखिरकार इस बहस से खुशी हुई होगी!’


साध्वी प्रज्ञा के बयान का बचाव करते हुए हेगड़े ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘अब समय आ गया है कि हम क्षमा मांगने के दौर से आगे बढ़े! अगर अभी नहीं तो….कब???’


इन दो ट्वीट्स के वायरल होते ही अनंत हेगड़े का एक और ट्वीट आता है। जिसमें लिखा गया है कि मेरा अकाउंट कल से ही हैक कर लिया गया है। गांधी जी की हत्या को जायज ठहराने का कोई सवाल ही नहीं है। देश के लिए गांधी जी के योगदान का हम पूरा सम्मान करते हैं।

बीजेपी ने की थी साध्वी के बयान की निंदा

ज्ञात हो कि गुरुवार को साध्वी प्रज्ञा ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे। इस बयान को लेकर उनकी काफी मलामत हुई और बीजेपी ने भी खुद को इससे अलग कर लिया था। बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा था कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा के बयान से सहमत नहीं है। हम इस बयान की निंदा करते हैं।

इसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने भी माफी मांगते हुए कहा था, ‘मैं नाथूराम गोडसे के बारे में दिए गए मेरे बयान के लिए देश की जनता से माफी मांगती हूं। मेरा बयान बिलकुल गलत था। मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं।’

कमल हासन ने गोडसे को कहा था हिंदू आतंकवादी

गौरतलब है कि ये सारा विवाद अभिनेता से नेता बने कमल हासन के एक बयान से शुरू हुआ था। तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करते हुए हासन ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था। कमल हासन ने कहा, ‘आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे था। मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि यहां पर कई सारे मुस्लिम मौजूद हैं। मैं महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने खड़े होकर यह कह रहा हूं।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)