आंध्र प्रदेश: गोदावरी नदी में नाव पलटने से 7 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लापता

  • Follow Newsd Hindi On  
आंध्र प्रदेश: गोदावरी नदी में नाव पलटने से 7 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लापता

आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में देवीपटनम के नजदीक गोदावरी नदी (Godavari River) में एक नाव के डूबने से सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 30 से ज्यादा लोग लापता बताये जा रहे हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक, नाव पर 60 लोग सवार थे। इनमें से 23 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। जबकि सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं। बाकी लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हैं।

मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने हादसे पर खेद प्रकट करते हुए रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने सरकार में मंत्री अवंती श्रीनिवास को दुर्घटना स्थल पर पहुंचने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री रेड्डी ने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राहत कार्य में ओएनजीसी और नौसेना के हेलिकॉप्टरों का भी इस्तेमाल करने को कहा है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नौका संचालन पर रोक लगाने के साथ ही सभी नाव संचालकों के लाइसेंस की जांच करने का आदेश दिया है।



भोपाल: गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नाव पलटने से 11 की मौत, होगी मजिस्ट्रेट जांच

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)